दुर्ग

शिवनाथ का जलस्तर घटा: बाढ़ की हालात से राहत मिली
27-Jul-2024 3:14 PM
शिवनाथ का जलस्तर घटा: बाढ़ की हालात से राहत मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जुलाई।
शिवनाथ नदी का जल स्तर घटने से शासन-प्रशासन व किसानों ने काफी राहत महसूस की है शिवनाथ स्थित महमरा एनिकट के ऊपर अब मात्र साढ़े तीन फीट पानी का बहाव हो रहा है जिले अच्छी वर्षा हो रही मगर मोंगरा बैराज के कैचमेंट में बहुत कम वर्षा होने के कारण बाढ़ की हालात से राहत मिली है।

दुर्ग जिले में रात से ही लगातार अच्छी वर्षा हो रही है। लेकिन मोंगरा बैराज के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा कम होने के कारण शिवनाथ में मोंगरा बैराज से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा घटाकर 1000 हजार क्यूसेक कर दिया गया इससे बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है।

पिछले दिनों मोंगरा बैराज से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शिवनाथ में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी बाढ़ की पानी में हजारों हेक्टेयर की फसल पानी में डूब गई थी इससे फसल खराब हो जाने को लेकर किसान चिंतित है मगर बाढ़ का पानी उतरने के बाद किसान खेतो का पानी खाली कर रहे हैं इससे धान फसल को कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है सब्जियों की फसल को जरूर क्षति पहुंची है। 

जिले में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है इससे जिले में अब तक 320मिमी औसत वर्षा हो चुकीहै। 
जबकि गत वर्ष आज की तिथि में 374.9 मिमी वर्षा हो चुकी जिसकी तुलना में इस साल अब तक 54.9 मिमी कम वर्षा हुई वहीं आज की तिथि में सामान्य औसत वर्षा 407.9 मिमी है जिसके मुकाबले भी अभी 87.9 मिमी कम वर्षा है।

पाटन में रिकार्ड बारिश
तहसीलवार प्राप्त वर्षा रिपोर्ट के अनुसार अब सर्वाधिक वर्षा 555.2 मिमी पाटन तहसील में दर्ज की गई है जबकि बोरी तहसील में मात्र  209 मिमी वर्षा हुई  है। इसी प्रकार दुर्ग  276,  धमधा 230.6 ,  भिलाई 3 में 277.2 और  अहिवारा तहसील में 317.7 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है है। 26 जुलाई को दुर्ग  6, धमधा  11.1 , पाटन16.1 , 6.1 मिमी,अहिवारा 16.5 एवं भिलाई-3 तहसील में 1.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

तांदुला में48 प्रतिशत जल भराव
तांदुला जलाशय में 48 प्रतिशत जलभराव हो चुका है वहीं खरखरा जलाशय 58 , खपरी जलाशय 75  एवं गोंदली जलाशय में 28 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। अभी भी जलाशयों में पानी का आवक जारी है इससे जलभराव में और वृद्धि की संभावना है
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news