दुर्ग

एक कमरे में पांचवी तक की कक्षा-हर्षा लोकमनी
27-Jul-2024 2:28 PM
एक कमरे में पांचवी तक  की कक्षा-हर्षा लोकमनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 जुलाई।
पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत महकाखुर्द के आश्रित ग्राम परवेडीह में स्थित पूर्व प्राथमिक शाला जहाँ पर एक ही कमरे में पाँचवीं तक की शिक्षा दी जाती है। 
जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्रकार ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान उन्होंने देखा कि स्कूल में एक कमरा है, जहां स्कूल का कार्यालय भी है। यहाँ पर पदस्थ दो शिक्षक एक ही कक्षा में बच्चे को मजबूरन पढ़ा रहे है। किचन शेड जर्जर स्थिति में है, जहां बारिश का पानी टपक रहा है छत कब गिर जाएगा भरोसा नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चों का मध्यान्ह भोजन रसोइया अपने घर से बना कर लाती है, तब बच्चों को भोजन मिलता है। 

शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक रोहित गायकवाड़ ने बताया कि यहां पर एक कमरे में ही हम लोग दो स्टाफ है, पांच कक्षा में 21 बच्चे है जिन्हें हम बारी-बारी से पढ़ते है। इस स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक कुल 20 बच्चे अध्ययनरत है। कक्षा पहली में 2 कक्षा दूसरी में 4 तीसरी में 5 चौथी में 2 व पाँचवी में 7 बच्चे है। एक अन्य कमरा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। ग्रामीण पन्द्रह साल से एक अतिरिक्त कक्ष की माँग क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कई बार किया जा चूका है। जन प्रतिनिधियों द्वारा कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन वह माँग आज तक पूरी नहीं हुई है। 

इस मामले में अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी पूर्ण रवैये से जनप्रतिनिधि एव ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जून 2024 से नया सत्र सुरु हो गया है ऐसे स्थिति में यहां पर दर्ज सख्या 21 बच्चे पुन: एक ही कमरे में विद्या अध्ययन हेतु मजबूर है। 

श्रीमती चंद्राकर ने बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछे जिसकी बच्चों ने बेहिचक उत्तर भी दिया, बच्चों ने कविता सुनाया, मध्यान्ह भोजन से बच्चे खुश नजर आए यंहा बच्चों को थोड़ी सुविधा मिले तो बच्चे और भी अच्छा कर सकते है। निरीक्षण के दरम्यान रोहित गायकवाड़ प्रधान पाठक, महेश साहू शिक्षक, रमेश ठाकुर, सुखदेव यादव, नरेंद्र ठाकुर, श्यामा यादव, रमशिला निर्मल, हितेश सिन्हा, गोपाल यादव, सुकालू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news