दुर्ग

विकसित भारत की कल्पना से सराबोर बजट-भाजयुमो अध्यक्ष
25-Jul-2024 2:47 PM
विकसित भारत की कल्पना से सराबोर बजट-भाजयुमो अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 24 जुलाई।
मोदी सरकार के बजट को भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु ने विकसित भारत की कल्पना से सराबोर बताया। उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग का रखा गया है ध्यान अंत्योदय के विचारधारा को ध्यान में रखते पेश हुए बजट में गरीब, किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गों को मजबूती देने का काम किया गया।

प्रवीण यदु  ने इस बजट को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया। विकसित भारत की परिकल्पना। प्रवीण यदु ने कहा कि बजट विकसित भारत के लिए भाजपा के विचारधारा को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। अंत्योदय के विचारधारा को ध्यान में रखते हुए, गरीब, महिला, युवा और किसान सहित हर वर्ग को मजबूती देने का काम इस बजट में दिखाई दिया है। ये बजट युवाओं को आगे बढऩे का अवसर के लिए तैयार किया गया है। एंप्लॉयमेंट जेनरेशन के ऊपर, स्किलिंग पर किसान और एग्रीकल्चर के ऊपर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बजट खर्च हो रहा है। 

साधारण परिवारों के लिए इनकम टैक्स में छूट दी गई, अर्बन डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया गया, यूथ पर खासतौर पर फोकस से दिया गया,एम्प्लॉयमेंट पर फोकस रहा है। इसके साथ ईपीएफओ के माध्यम से उसे ट्रैक करने का काम किया जाएगा। युवाओं को आर्थिक मदद देने का काम इस बजट के जरिए किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news