दुर्ग

अच्छी बारिश, रोपाई में तेजी
28-Jul-2024 3:09 PM
अच्छी बारिश, रोपाई  में तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 जुलाई। जिले में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है, इससे जिले में रोपाई के कार्यों में गति आ गई है। इस वर्ष 33 हजार 395 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई किए जाने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध अब तक 15 हजार 770 हेक्टेयर क्षेत्र में रोपाई हो चुकी है अर्थात कुल लक्ष्य का 47 प्रतिशत रोपाई का कार्य  पूरा हो चुका है।

जानकारी के अनुसार जिले में इस बार खरीफ में 1 लाख 48 हजार 660 हेक्टेयर में विभन्न प्रकार की फसल क्षेत्रच्छादन का लक्ष्य है। इनमें 1 लाख 35 हजार 190 हेक्टेयर में धान की फसल लिया जाना है, जिसके विरुद्ध अब तक 1 लाख 18 हजार 227 हेक्टेयर में धान फसल का क्षेत्रच्छादन हो चुका है। इनमें लगभग 1 लाख 13 हजार हेक्टेयर में बोनी किया गया है।

गौरतलब है कि सप्ताह भर पहले तक पानी के अभाव में किसान रोपा एवं बियासी का कार्य नहीं कर पा रहे थे। कई किसानों के खेत में नर्सरी में थरहा तैयार हो जाने के बाद भी रोपा नहीं कर पा रहे थे। वहीं बोता वाले खेतों में किसान बियासी नहीं कर पा रहे थे। बारिश के बाद खेतों में पर्याप्त पानी हो गया है, इससे रोपाई का कार्य इन दिनों जोरशोर से चल रहा है। वहीं कई किसानों ने बियासी का कार्य भी शुरू कर दिया है।

इसी प्रकार इस बार खरीफ में 1000 हेक्टेयर में दलहनी फसल लेने का लक्ष्य है मगर अब तक की स्थिति में दलहनी फसलों का 604 हेक्टेयर में ही क्षेत्राच्छादन हो पाया है। जबकि गत वर्ष जिले में 856 हेक्टेयर में किसानों ने दलहनी फसल ली थी। वहीं गत वर्ष 2074 हेक्टेयर में तिलहनी फसल थी, इसे बढ़ाकर इस बार 2130 हेक्टेयर में तिलहनी फसल लेने का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध अब तक 1504 हेक्टेयर में दलहनी फसल का क्षेत्राच्छादन हो चुका है। जिले में 15.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा 24.1 मिमी वर्षा पाटन तहसील अंतर्गत हुई। इसी प्रकार दुर्ग 14, धमधा 8.4, बोरी 10.5, अहिवारा 15.2 एवं भिलाई 3 तहसील में 22.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news