रायपुर
पिता की जान लेने वाला बेटा गिरफ्तार
02-Aug-2024 3:41 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त। कबीर नगर में पिता की हत्या करने वाले पुत्र चंद्रकांत बेहुरा गिरफ्तार कर लिया गया है । ने दोनों हीरापुर में किराए के मकान में रहते थे और परसों रात दोनों के बीच विवाद के बाद बेटे ने मारपीट कर पिता का गला दबाकर जान ले ली। गुरदीप सिंह प्रधान निवासी हीरापुर रायपुर द्वारा कबीर नगर पुलिस को सूचना दी थी। उसके किराएदार चंद्रकांत बेहुरा का पिता विद्याधर बेहुरा खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है,। इस पर पुलिस ने शव पंचनामा में हत्या होना पाया। चूंकि घटना के बाद से मृतक का पुत्र चंद्रकांत बेहुरा फरार था। पड़ताल में उसे आज पकड़ा। पूछताछ करने पर गला दबाकर हत्या करना बताया । और उसे जेल भेज दिया ।