राजनांदगांव

सहारा इंडिया में निवेशकों की राशि वापसी के लिए प्रशिक्षण
29-Aug-2024 3:13 PM
सहारा इंडिया में निवेशकों की  राशि वापसी के लिए प्रशिक्षण

राजनांदगांव, 29 अगस्त। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार सहारा इंडिया में आम नागरिकों द्वारा निवेश की गई राशि वापसी हेतु ऑनलाईन आवेदन के संबंध में जिले के लोक सेवा केन्द्र एवं सामान्य सेवा केन्द्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा द्वारा सहारा इंडिया के तहत जमाकर्ता द्वारा राशि वापसी के लिए ऑनलाईन वेबसाईटके माध्यम से आवेदन के संबंध में जानकारी दी गई। 

उन्होंने बताया कि सहारा इंडिया में निवेश करने वाले आम नागरिकों को राशि वापसी के लिए ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, बैंक विवरण के साथ निवोश की गई राशि का बांड पेपर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ऑनलाईन आवेदन निवेशक स्वयं अथवा किसी भी सीएससी सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news