राजनांदगांव

युक्तियुक्तकरण-ऑनलाइन अवकाश के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
29-Aug-2024 3:49 PM
युक्तियुक्तकरण-ऑनलाइन अवकाश के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 29 अगस्त। शिक्षक संघर्ष मोर्चा राजनांदगांव का प्रतिनिधि मंडल सासंद संतोष पाण्डेय से मुलाकात कर युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों को दूर करने ज्ञापन सौंपकर मांग किया। जिला संचालक छन्नूलाल साहू व रमेश साहू एवं अजय कड़व के नेतृत्व में राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल ने जितेन्द्र हिरवानी, शैलेन्द्र साहू, जितेन्द्र देवांगन के साथ ही अन्य शिक्षकगण शामिल थे। सांसद ने प्रतिनिधि मंडल से बिंदूवार युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों पर विस्तार से चर्चा किया एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी ओर से प्रयास करने का आश्वासन दिया है। 

शिक्षक मोर्चा के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षकों की संख्या को कम किया जा रहा है। जिसमें 60 बच्चों पर केवल 2 शिक्षक प्रधान पाठक सहित का नियम लाया जा रहा है। जिससे सरकारी स्कूल के पढ़ाई में शिक्षक की गुणवत्ता प्रभावित होने की प्रबल संभावना है, क्योंकि शिक्षकों को सालभर किसी न किसी गैर शिक्षकीय कार्य में झोक दिया जाता है। ऐसे स्थिति में एक शिक्षक पांच कक्षाओं के विद्यार्थियों का अध्यापन कैसे कराएगा। युक्तियुक्तकरण से कई स्कूलों को बंद किया जा रहा है। जिससे शिक्षक एवं प्रधान पाठक के पद स्वमेव समाप्त हो जाएंगे। जिसके फलस्वरूप प्रशिक्षित डीएड/बीएड बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना सपना ही रह जाएगा। एक ही परिसर में संचालित स्कूलों को मर्ज करने से प्रधान पाठक के पद समाप्त हो जाएंगे। जिससे शिक्षण कार्य व्यवस्था चरमरा जाएगी। 

इसी तरह स्कूल बंद होने से मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं की रोजगार भी छूट जाएगा और स्कूल के सफाई कर्मचारी भी रोजगार से वंचित हो जाएगा। युक्तियुक्तकरण से सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले गरीब पालकों के सामने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता आना स्वाभाविक है आखिर में उनका स्कूल और शिक्षक दोनों छीनने का काम सरकार के आला अधिकारी कर रहे हैं। 

जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन में 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम में संशोधन करने, ऑनलाईन अवकाश नियम में संशोधन करने 2008 के शाला में शिक्षक सेटअप में परिवर्तित किए गए नियम में संशोधन, समस्त स्तर के शिक्षकों का पदोन्नति समय सीमा में पूर्ण करने, शिक्षक एलबी संवर्ग के बहुत पुरानी एक सूत्रीय मांग, पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण करए पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुराने पेंशन प्रदान किया जाए।

शिक्षक मोर्चा के अजय कड़व ने बताया कि जल्द सभी मांगों पर सरकार द्वारा समाधान नहीं निकाले जाने पर 9 सितम्बर को प्रत्येक जिले में ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन विरोध जताया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news