राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी वाहन समेत पकड़ाया
30-Aug-2024 4:12 PM
अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी वाहन समेत पकड़ाया

राजनांदगांव, 30 अगस्त। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, भंडारण व अवैध रूप से मदिरापान कराने वालों एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि वृत्त डोंगरगढ़ आबकारी विभाग की टीम द्वारा बागरेकसा चौक में ग्राम पीपरखार निवासी अजय वर्मा के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री 144  पाव कुल 25.920 बल्क लीटर अवैध रूप से चार पहिया वाहन मारूति आल्टो क्रमांक सीजी 07-5862 पर परिवहन करते जब्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक उज्जवल कुमार सूत्रधर, आबकारी आरक्षक जर्नादन प्रसाद पांडेय व भोजराज बंजारे शामिल थे। 

कलेक्टर अग्रवाल ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं, भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध मदिरा विक्रय के रोकथाम के लिए होटलों, ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news