राजनांदगांव

सुरगी में पौधरोपण
30-Aug-2024 4:36 PM
सुरगी में पौधरोपण

राजनांदगांव, 30 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव प्रक्षेत्र सुरगी परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गुंजन झा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देश भर में सितंबर 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह एक जन आंदोलन है। जिसमें लोग पेड़ लगाकर अपनी मां और धरती मां के प्रति सम्मान व्यक्त करते भाग ले रहे हैं। 

इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव के प्रक्षेत्र सुरगी परिसर में आम, अमरूद, नीम एवं पीपल जैसे विभिन्न पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे, मनीष सिंह, डॉ. योगेन्द्र श्रीवास, प्रक्षेत्र प्रबंधक आशीष गौरव शुक्ला, कार्यक्रम सहायक जितन्द्र मेश्राम एवं अन्य कर्मचारी द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news