राजनांदगांव

छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए प्रशिक्षण
31-Aug-2024 2:36 PM
छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए प्रशिक्षण

परीक्षार्थी खडग़ांव परीक्षा केंद्र जाने परिवर्तित मार्ग का करें उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में प्रारंभ हो चुकी है। जिले के सभी 19 केन्द्रों के केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में 30 अगस्त को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर जयवर्धन द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को परीक्षा में बिना कोई त्रुटि एवं पूरी दक्षता से कार्य करने हेतु तथा परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। 

इस परीक्षा में जिले के 19 केन्द्रों में कुल 5502 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में परीक्षार्थियों को बिना मूल पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा समय 12 बजे से 2.15 तक है। 12.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष मे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्रों का पूर्व से ही निरीक्षण कर लें, ताकि परीक्षा के दिन कोई असुविधा न हो। साथ ही जिले के मानपुर-औंधी क्षेत्र के परीक्षार्थी खडग़ांव परीक्षा केन्द्र जाने के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर खडग़ांव परीक्षा केन्द्र जा सकते हैं।

प्रशिक्षण में व्यापमं के जिला नोडल अधिकारी अविनाश ठाकुर, जिला समन्वयक पुरुषोत्तम लाल साहूए मास्टर ट्रेनर सईद कुरैशी तथा भूपेंद्र मिश्रा ने केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं उडऩदस्ता के दायित्व को बहुत ही विस्तार से बताया। परीक्षा में विशेष निगरानी रखने उडऩदस्ता दल के प्रमुख जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. हेमेंद्र भुआर्य एवं अमित नाथ योगी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news