राजनांदगांव

गणेश पर्व को देखते पेंचवर्क और विद्युत व्यवस्था करें दुरूस्त
30-Aug-2024 4:18 PM
गणेश पर्व को देखते पेंचवर्क और विद्युत व्यवस्था करें दुरूस्त

आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 30 अगस्त।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था एवं शहर में चल रहे निर्माण कार्यों तथा योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्य मेंं तेजी लाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणेश पर्व को देखते शहर में पेंचवर्क सहित विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में आयुक्त गुप्ता ने पेयजल सप्लाई के बारे में चर्चा कर शहर में स्थित पानी टंकियों के भरने की उप अभियंताओं से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी टंकी क्षमता के अनुरूप भरे और टंकी भरने के उपरांत ही पेयजल सप्लाई करें तथा कुछ क्षेत्रों में कम पानी आने की शिकायत का निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है। जिसमें पानी की खपत कम होती है। इस आधार पर कम पानी आने वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर व्यवस्था दुरूस्त करें। अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल को काटा जाए, पूर्व में नल काटा जा रहा था, किन्तु वर्तमान में सार्वजनिक नल काटने की गति धीमी हो गई है। 

सर्वे कर नल काटने में तेजी लाएं। जिससे पर्याप्त पेयजल सप्लाई हो सके। उन्होंने चिखली अंडरब्रिज निर्माण के दौरान आ रही पाईप लाईन के कार्य का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों के कुछ क्षेत्रों में नल कनेक्शन छूट गया है। पार्षदों से सम्पर्क कर नल कनेक्शन देने की कार्रवाई करें, जहां नया पाईप लाईन बिछ गया है, वहां पुराने कनेक्शन बंद करें, लिकेज एवं गंदा पानी आने संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।

समय-सीमा में पूर्ण करें कार्य
आयुक्त गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य जिनका भूमिपूजन हो चुका है उसे तत्काल प्रारंभ कराएं, धीमी गति से काम करने वाले तथा काम प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें। मुख्यमंत्री घोषणा, विधायक, सांसद निधि, महापौर व पार्षद निधि तथा अन्य योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिन कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाएं हैं, उसे तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। सभी स्वीकृत नाला निर्माण के कार्य प्रारंभ कराएं, जो कार्य चल रहे है, उसमें तेजी लाएं, ताकि असानी से पानी निकासी हो सके।

सूची तैयार कर करें आगे की कार्रवाई
आयुक्त श्री गुप्ता ने आगामी गणेश पर्व को ध्यान में रखते शहर के सडक़ों में पेंचवर्क सुनिश्चित करने के साथ-साथ विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था भी पूर्ण करने कहा। उन्होंने जन समस्या निवारण शिविर में आए आवेदनों में निर्माण कार्य, पेयजल तथा अन्य कार्यों का निराकरण करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि रोड नाली संबंधी कार्यों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई करें। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व दीपक महला सहित अमृत के राजेश पवार, उप अभियंतागण तथा अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news