राजनांदगांव

विघटनकारी व अलगाववादी तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा - संतोष
29-Aug-2024 3:56 PM
विघटनकारी व अलगाववादी तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा - संतोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त।
भाजपा कार्यालय में गत् दिनों सदस्यता अभियान को लेकर हुई व्यापक बैठक को संबोधित करते सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हुई घटना के बाद देश के भीतर अलगाववादी व विघटनकारी तत्व फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत की बहुमत जनता न्यायप्रिय, शांतिप्रिय व लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है, फिर देश में एनडीए व भाजपा के नेतृत्व में लोकतांत्रिक सरकार कार्यरत है। जिससे उनके मनसूबे पूरे होने वाले नहीं है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री पांडे ने सदस्यता अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते कहा कि एक दशक बाद पार्टी नए सिरे से सदस्यता अभियान आगामी 2 सितम्बर से प्रारंभ करने जा रही है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में एक समारोह के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद सभी के सदस्य बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सशक्त भाजपा से ही समृद्ध भारत की नींव डाली जा सकती है। भाजपा जितनी मजबूत होगी, देश का आर्थिक विकास भी उतना ही बलशाली होगा। हम विश्व की पॉचवी बड़ी अर्थव्यवस्था तो बन ही चुके है, आने वाले समय में हम विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक होगें। यह किसी जादुई स्वप्न से कम नहीं है। यह सब इसलिए संभव हो पाया कि इस देश में भाजपा मजबूत है व उनके नेतृत्व में पिछले एक दशक से भारत का नेतृत्व हो रहा है। मोदी दुनिया के सबसे सफल राजनेताओं मेें शुमार है, विश्व के किसी भी कोने में कोई संकट हो तो सारी महाशक्तियॉ उसके समाधान की उम्मीद भारत के प्रधानमंत्री मोदी की ओर देखते है।

श्री पांडे ने सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से सक्रिय होने का आव्हान करते कहा कि देशभर में 10 करोड़ से अधिक सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी के झंडे के तले जोडऩा है। इसके लिए यह आवश्यक है कि कार्यकर्ता गांव-गांव, बूथ-बूथ, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें पार्टी की सदस्यता से जोडऩे का महती कार्य करें, ताकि पार्टी को मजबूत बनाया जा सके व विघटनकारी व अलगाववादी तत्वों को करारा जवाब दिया जा सके। बैठक के पश्चात सांसद पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण किया व पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से करीब दो घंटे कार्यालय में रूककर मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुना व सदस्यता अभियान के लिए आने वाली कठिनाईयों से उन्हें अवगत कराते उसका समाधान बताया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा ने स्वागत भाषण किया और जिले में सदस्यता अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में भारतीय जनता पार्टी का संगठन गांव से लेकर बूथ स्तर तक अत्यंत मजबूत है। हम सदस्यता अभियान के लक्ष्य को कार्यकर्ताओं के मेहनत व परिश्रम से पूरा कर लेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news