राजनांदगांव

मानपुर तहसीलदार निलंबित
31-Aug-2024 2:09 PM
मानपुर तहसीलदार निलंबित

ट्रैक्टर चालक की पिटाई और ट्रैक्टर को थाना में खड़ा करने का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
ट्रैक्टर चालक के पिटाई और उसके ट्रैक्टर को मनमानीपूर्वक थाना में खड़ा कर दिए जाने के मामले में राज्य शासन ने मानपुर की महिला तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। उन्हें दुर्ग कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पखवाड़ेभर पहले तोलूम मार्ग पर मानपुर की महिला तहसीलदार संध्या नामदेव दौरे से लौटने के दौरान कथित रूप से साईड नहीं देने पर एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी थी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर सवार तीन युवक मानपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से कार में आ रही महिला तहसीलदार ने कथित रूप से साईड नहीं देने पर ओवरटेक करते ट्रैक्टर को रूकवाई और चालक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रैक्टर को मानपुर थाना में खड़ा भी कर दिया था। राज्य शासन ने इसे गंभीरता से लिया। मामले की जांच में पुष्टि हुई कि शीर्ष अफसर को अवगत कराए बगैर ही तहसीलदार ने वाहन को थाना में खड़ा करा दिया था। यही नहीं वाहन की जब्ती भी नियम के विरूद्ध की गई थी। शासन ने मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दुर्ग निर्धारित किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि राज्य शासन ने इस मामले में कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा था। बताया जाता है कि कलेक्टर ने इस मामले में तहसीलदार संध्या नामदेव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया था। तहसीलदार ने इस आरोप को बेबुनियाद कहा था, लेकिन कलेक्टर ने अपनी जांच में यह पाया कि तहसीलदार द्वारा बिना किसी विधिवत जांच पड़ताल  और संबंधित वाहन चालक का पक्ष सुने बगैर ही इसे थाना भेज दिया गया। प्रतिवेदन के आधार पर शासन ने त्वरित कार्रवाई की है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news