राजनांदगांव

आयुक्त ने वार्डों में सफाई और राजस्व डिमांड को लेकर किया निरीक्षण
29-Aug-2024 3:18 PM
आयुक्त ने वार्डों में सफाई और राजस्व डिमांड को लेकर किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी साफ-सफाई दुरूस्त करने और निर्माण कार्य का जायजा लेने वार्डों में सुबह पहुंच रहे हैं। इसके अलावा सही राजस्व वसूली के लिए भौतिक सत्यापन कर डिमांड दुरूस्त भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी शीर्ष वार्ड नवागांव क्षेत्र के वार्ड नं. 1 व 2 में जाकर साफ-सफाई एवं राजस्व डिमांड के लिए निरीक्षण किया।

आयुक्त गुप्ता ने वार्ड नं. 1 व 2 में सफाई व्यवस्था निरीक्षण कर नालियों एवं गलियों की सफाई करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका रहती है। जिससे बचने लोगों को साफ-सफाई रखने, कचरा डोर-टू-डोर गाड़ी में डालने समझाईश दें। उन्होंने वार्ड नं. 1 ठेका वार्ड की हाजिरी रजिस्टर की जॉच कर अनुपस्थित कर्मचारी की जानकारी लेकर लंबे समय से 4 कर्मचारी अनुपस्थित होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को दिए। साथ ही वार्ड नं. 2 निगम वार्ड मेें वार्ड प्रभारी द्वारा सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

आयुक्त श्री गुप्ता ने दोनों वार्ड में राजस्व वसूली की संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक से जानकारी ली और डिमांड पंजी देख तकनीकि अधिकारियों के साथ मोबाईल एप के माध्यम से बड़े घरों का डिमांड निकाल कुछ अंतर पाए जाने पर डिमांड दुरूस्त करने राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सही राजस्व वसूली के लिए सभी वार्डों में राजस्व प्रभारियों के साथ उप अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से डिमांड निकालकर नए सिरे से डिमांड दुरूस्तीकरण की जा रही है। डिमांड दुरूस्त हो जाने से वसूली बढ़ेगी।

जिससे शासन द्वारा वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news