राजनांदगांव

एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा, दो ग्रामीणों से ऐंठे 36 लाख
01-Sep-2024 12:30 PM
एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा, दो ग्रामीणों से ऐंठे 36 लाख

 चांपा से आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 सितंबर। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी लगाने का झांसा देकर दो ग्रामीणों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने चांपा से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने शिकायतकर्ताओं के बहू-बेटों को एफसीआई में नौकरी लगाने के लिए आसानी से फांस लिया। उसकी बातों में आकर सालभर पहले शिकायतकर्ताओं ने लाखों रुपए आरोपी को दिए थे। रुपए वापस और नौकरी नहीं मिलने के बाद लालबाग पुलिस से धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी।

पुलिस के मुताबिक बरगा गांव के रहने वाले हरीश गंजीर और कुमार सोनवानी को जशपुर के कुनकुरी के रहने वाले जीतू विश्वकर्मा ने एफसीआई में नौकरी लगाने का लालच दिया। इसके एवज में दोनों ग्रामीणों से 36 लाख रुपए लिए। बहू-बेटों को नौकरी मिलने की उम्मीद लगाए बैठे शिकायतकर्ताओं को काफी समय बाद धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

20 जून 2023 को आरोपी के खिलाफ  पीडि़तों ने पुलिस से शिकायत की। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपों को सही पाया। इसके बाद आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू हुई। पुलिस को लगातार आरोपी चकमा दे रहा था।

पुलिस से बचने के लिए आरोपी लोकेशन बदलता रहा। दूसरे के मोबाइल से अपना सिम लगाकर आरोपी  बातचीत करता था। इस बीच पुलिस ने कोरबा, जशपुर समेत अन्य इलाकों में आरोपी की खोजबीन जारी रखी।

आखिरकार आरोपी चांपा के एक फैक्ट्री में काम करते सपड़ में आया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news