राजनांदगांव

पुलिस ने संदिग्धों से की पूछताछ, लिया फिंगरप्रिंट
01-Sep-2024 3:09 PM
पुलिस ने संदिग्धों से की पूछताछ, लिया फिंगरप्रिंट

राजनांदगांव, 1 सितंबर। ग्रामीण इलाकों में फेरी लगाने वाले 7 संदिग्धों को लालबाग पुलिस ने तलब कर पूछताछ करते उनका फिंगर प्रिंट लिया। इसके अलावा दीगर प्रांत से आए मुसाफिरों से भी पुलिस ने पूछताछ कर उनका फिंगर प्रिंट लिया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में हो रहे लगातार चोरी की घटना की रोकथाम के लिए अभियान के तहत 31 अगस्त को लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में स्थाना स्टॉफ द्वारा ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था, जो गांव में फेरी कर सामान बेचने वाले संदिग्धों सेबू, मुक्तार, सकलैन मुस्ताख, मुअफजल, मुकिम सभी निवासी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश और बब्लू व मो. नासीर दोनों निवासी इलाहाबाद उत्तरप्रदेश को पूछताछ कर आधार कार्ड लिया गया एवं थाना में तलब कर सभी संदिग्धों का फिंगरप्रिंट लिया गया।

  संदिग्धों का पृथक से निवास ग्राम की थाना में जानकारी भेजकर इनकी अपराधिक रिकार्ड व चरित्र के संबंध में जानकारी लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news