राजनांदगांव

पानी बहाने पर दो पक्षों भिड़े, गांव पहुंची पुलिस
01-Sep-2024 3:17 PM
पानी बहाने पर दो पक्षों भिड़े,  गांव पहुंची पुलिस

 ग्राम केशला का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 सितंबर। केशला गांव में खुले में पानी बहाने की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाईश देने की कोशिश की, लेकिन अनावेदक पक्ष द्वारा आक्रोशित होकर विवाद और उलझने पर अपराध घटित होने की आशंका और शांति बनाए रखने के लिए गिरफ्तार कर एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया।  पुलिस ने अशांति फैलाने की संभावना में अनावेदकों को धारा-170 जाफौ के अंतर्गत गिरफ्तार कर ईश्तागासा तैयार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा  पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं डोंगरगांव  थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र में चोरी, लूट, अवैध शराब बिक्री व संवेदनशील मामलों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। 30 अगस्त को ग्राम केशला के ग्रामीणों द्वारा थाना में आकर लिखित आवेदन पेश किया कि ग्राम केशला की भगवंतीनबाई साहू द्वारा अपने द्वारा उपयोग किए गए पानी को गली में खुले में बहा देती है। बहे हुए गंदे पानी से गली में आने-जाने वालों को परेशानियां होती है। पानी के निस्तारी के संबंध में समझाने व मना करने पर गांव व मोहल्ले के प्रत्येक व्यक्ति से उलझकर गाली-गलौज  व वाद-विवाद करते हैं।

 शिकायत जांच के दौरान प्रार्थी और अनावेदक को डोंगरगांव थाना में बुलाकर  कथन लेखबद्ध करते समय भगवंतीबाई के साथ आए उनके दामाद चंद्रकुमार और उनका साथी सोनुराम डहरे  दोनों निवासी भोलापुर छुरिया द्वारा ग्रामीणों केशला द्वारा झूठा रिपोर्ट लिखाए हो कहकर वाद-विवाद करने लगा, जिसे ग्रामीणों द्वारा समझाने का प्रयास किया, नहीं समझा, तब पुलिस स्टॉफ द्वारा शांति बनाए रखने की अपील करते समझाईश दिया, लेकिन अनावेदकगणों द्वारा आवेश में आकर पुलिस स्टॉफ  से उलझ कर आवेदकों को मारने-पीटने पर उतारू हो गया, तब संज्ञेय अपराध घटित होने का अंदेशा एवं मौके पर शांति बनाए रखने के लिए गिरफ्तार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने से धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं धारा 125, 135(2) बीएनएसएस के तहत ईश्तगासा तैयार कर मान. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगांव के कार्यालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news