महासमुन्द

उद्यानों में अव्यवस्था देख भडक़े सीएमओ
01-Sep-2024 3:31 PM
उद्यानों में अव्यवस्था देख भडक़े सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 1 सितंबर।
शहर के उद्यानों में व्याप्त अव्यवस्था और गंदगी देखकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय उद्यान में कार्यरत कर्मचारियों पर भडक़ गए। उन्होंने तत्काल उद्यानों में नियुक्त कर्मियों की बैठक लेकर व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। 

श्री पांडेय ने उद्यानों के रखरखाव करने के सम्बन्ध में कर्मियों को आवश्यक-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं, युवाओं, आमजनों को गार्डन की अच्छी व्यवस्था का समुचित लाभ प्राप्त होता रहे। श्री पांडेय ने उद्यानों में पेयजल प्रबंध, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रशाधन व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया है। बैठक में उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था भी जोर दिया। 

उन्होंने कहा स्वच्छता सबके लिए जरूरी है इसके लिये हम शीघ्र ही पर्यावरण संरक्षण गतिविधि करने जा रहे हैं जिसमें सर्वप्रथम उद्यानों में जिला प्रशासन के समस्त विभागों, स्वंयसेवी संस्थानों के श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाकर   उनसे सहयोग लेगें। स्वच्छता एक सामाजिक प्रयास है और सबके लिए जरूरी है। इस बात को लेकर हम नगर पालिका परिषद महासमुंद के जनप्रतिनिधियों से भी श्रमदान करने की अपील करेंगे।  बैठक में प्रमुख रूप से उपअभियंता दिलीप कश्यप, उद्यान प्रभारी सिताराम तेलक, राजस्व प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, रूस्तम कुर्रे, देवेंद्र साहू, जीतू मिरी, मयंक औसर, रंजना रामटेके, आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news