महासमुन्द

तीरंदाजी में नवलीन इंटरनेशनल, पद्मा नेशनल प्लेयर
31-Aug-2024 3:07 PM
तीरंदाजी में नवलीन इंटरनेशनल, पद्मा नेशनल प्लेयर

5 किमी दूर से साइकिल चलाकर स्पर्धा की तैयारी करने जाती थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 31 अगस्त।
जिले के दो प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने संसाधन के अभाव होने के बावजूद नेशनल तीरंदाजी में मेडल लाकर जिले का नाम रोशन किया है। इस वक्त जिले के दो अन्य खिलाड़ी इंटरनेशनल की तैयारी कर रही हैं। बताना जरूरी है कि नवलीन और पद्मा दोनों ही खिलाड़ी 5 किमी दूर से साइकिल चलाकर तीरंदाजी स्पर्धा की तैयारी करने जाती थी। अब उनकी मेहनत रंग लाने लगी है। 

जिला खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे ने बताया कि खेलो इंडिया सेंटर भोरिंग में भोरिंग,खैरझिटी, तुमगांव, समोदा, अमावस, मौलीमुड़ा समेत 10 गांवों से 50 बच्चे तीरंदाजी सीखने के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं। यहां 7 किमी दूर गांवों से खिलाड़ी तीरंदाजी सीखने साइकिल से पहुंचती हैं। इस आवासीय विद्यालय में जिलेभर के करीब 150 बच्चों को तीरंदाजी में तैयारी कराई जा रही है। यहां खिलाडिय़ों के प्रेक्टिस के लिए 30 सेट इंडियन राउंड सेट खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। तैयारी के लिए खेलो इंडिया के द्वारा दो सेट रिकर्व और कम्पाउंड दिया गया है।

बीते 14 साल में यहां से 200 से ज्यादा खिलाड़ी तैयार किए। यहां से खेलकर निकले 19 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नेशनल खेल चुके हैं। इनमें दो खिलाड़ी नवलीन और पद्मा साहू भी शामिल है। नवलीन कौर बागबाहरा की रहने वाली है जो 3 नेशनल और 4 राज्य स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा खेल चुकी है। राज्य स्तर में सेंकेंड स्थान हासिल किया था। इसमें सिल्वर मेडल जीती थी।

वर्तमान में राष्ट्रीय खेल की तैयारी के लिए सतारा महाराष्ट्र में खेल की बारीकियां सीख रही है। यहां इंटरनेशनल खिलाडिय़ों के साथ अभ्यास कर रही हैं, वहीं पद्मा साहू सोनीपत हरियाणा में इंटरनेशनल के लिए बारीकी सीख रही हैं। पद्मा छग की दूसरी तीरंदाजी खिलाड़ी हैं, जो नेशनल में 3 बार मेडल जीत चुकी है। राष्ट्रीय खेल अकादमी सोनीपथ हरियाणा में चयन हुआ है।  खिलाड़ी 5 किमी दूर से साइकिल चलाकर तैयारी करने जाती थीं। आज उनकी मेहनत रंग लानेअकादमी सोनीपथ हरियाणा में चयन हुआ है।

जिला खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे ने बताया कि खेलों इंडिया सेंटर में भोरिंगए खैरझिटी, तुमगांव, समोदा, अमावस, मौलीमुड़ा समेत 10 गांवों से 50 बच्चे सीखने के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं। यहां 7 किमी दूर गांवों से खिलाड़ी तीरंदाजी सीखने साइकिल से पहुंचती हैं।

आवासीय विद्यालय में जिलेभर के करीब 150 बच्चों को तीरंदाजी में तैयारी कराई जा रही है। यहां खिलाडय़िों के प्रेक्टिस के लिए 30 सेट इंडियन राउंड सेट खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। तैयारी के लिए खेल इंडिया के द्वारा दो सेट रिकर्व और कम्पाउंड दिया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news