महासमुन्द

नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के द्वितीय चक्र का किया मूल्यांकन
31-Aug-2024 3:03 PM
नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के द्वितीय चक्र का किया मूल्यांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,31अगस्त। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में 28 एवं 29 अगस्त को नैक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय के द्वितीय चक्र का मूल्यांकन किया गया।

टीम में चेयर पर्सन के रूप में प्रो. एस.पी. शाही, वॉइस चांसलर मगध विश्वविद्यालय बोधगया (बिहार), सदस्य संयोजक के रूप में प्रो. पी.आर. शिवशंकर, पूर्व कुलसचिव विक्रम सिम्हापुरी विश्वविद्यालय नेल्लोर, (आंध्रप्रदेश) डॉ. बालासाहेब जाधव प्राचार्य एम.एस. पी. मंडल शिवाजी कॉलेज बसमत रोड परभनी (महाराष्ट्र) उपस्थित थे। द्वितीय चक्र मूल्यांकन के प्रथम दिवस एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं योग के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियों से उनका स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत संस्था की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल, डी.लिट् द्वारा प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं कार्यों की पी.पी.टी. द्वारा प्रस्तुति दी गई।

 टीम के सदस्यों के द्वारा वाणिज्य, हिन्दी एवं राजनीति विज्ञान शोध केन्द्र, भूगोल, कम्प्यूटर, लाइब्रेरी, एन.एस.एस., वनस्पति, पी.एस.सी. कक्ष, धरोहर झरोखा, गल्र्स कामन रूम, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी, स्टूडेन्ट कार्नर, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, स्मृतिवन एवं हर्बल गार्डन, रेड क्रॉस, कैंटीन, क्रीड़ा विभाग, रसायन, प्राणीशास्त्र, भौतिकशास्त्र, मनोविज्ञान विभाग का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news