महासमुन्द

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 8 सितंबर तक
29-Aug-2024 2:56 PM
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 8 सितंबर तक

महासमुंद, 29 अगस्त। जिले में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत में 25 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक 39 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवंत सिंह आजमानी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूलों में रैलियां और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं ताकि बच्चों और युवाओं में नेत्रदान के महत्व को समझाया जा सके। सोशल और प्रिंट मीडिया का उपयोग कर व्यापक जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

नेत्रदान की प्रक्रिया की जानकारी और नेत्रदान प्रतिज्ञा करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य डॉ. अनिल गोरियार, डॉ.मंजूषा चन्द्रसेन, नीलू धृतलहरे और अवधेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news