महासमुन्द

अवैध रूप से पर्सनल आईडी से रेल टिकट बुकिंग: एक च्वाइस सेंटर सील
31-Aug-2024 4:41 PM
अवैध रूप से पर्सनल आईडी से रेल टिकट बुकिंग:  एक च्वाइस सेंटर सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 अगस्त।
सरायपाली शहर के बस स्टैण्ड के पास स्थित एक च्वाइस सेंटर में व्यक्तिगत आईडी से अवैध रूप से रेलवे टिकट बुकिंग के मामले में कल संबलपुर रेलवे विजिलेंस की टीम के द्वारा छापा मारकर च्वाइस सेंटर को सील कर दिया गया है। वहीं सेंटर के संचालक के खिलाफ  महासमुंद आरपीएफ  ने अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी अनुसार च्वाइस सेंटर के संचालक सुनील देवांगन के द्वारा रेलवे से आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग करने का परमिशन लिया गया था। जिसके लिए रेलवे ने उन्हें व्यवसायिक आईडी जारी किया था, जो विगत 6-7 महीने पहले ही एक्सपायरी हो गया था। इसके बावजूद संचालक पिछले 6-7 महीनों से अपने पर्सनल आईडी के जरिए ग्राहकों से ज्यादा पैसे लेकर टिकट बनाकर दे रहा था। 

रेलवे साइबर सेल की टीम लगातार सुनील के पर्सनल आईडी पर नजर रख रही थी। इसके बाद रेलवे विजलेंस टीम ने उस पर्सनल आईडी को ट्रेस किया और बुधवार की सुबह बस स्टैंड के पास स्थित देवांगन च्वाइस सेंटर पहुंचकर पहले एक टिकट बुक कराई और उसके बाद संचालक सुनील कुमार को पकड़ लिया। 

इसके पश्चात् उन्हें महासमुंद आरपीएफ  थाने लाकर पूछताछ की गई और उनके खिलाफ  रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त मामले को लेकर संबलपुर रेलवे विजलेंस की 5 सदस्यीय टीम बुधवार की सुबह सरायपाली पहुंच गई थी, जो सुबह 9 बजे से देर शाम तक उक्त च्वाइस सेंटर पर कार्रवाई करती रही। रेलवे साइबर सेल ने कुछ महीनों से सुनील कुमार के नाम पर रेलवे टिकट बुकिंग होने की जानकारी संबलपुर विजलेंस टीम को दी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news