महासमुन्द

जी टी संस्था-बिहान का एक दिनी कार्यक्रम
31-Aug-2024 3:13 PM
जी टी संस्था-बिहान का  एक दिनी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 31 अगस्त। एचडीएफ सी बैंक परिवर्तन के सहयोग से स्त्री परियोजना अंतर्गत जी टी भारत एलएल पी एवं बिहान संस्था के सहयोग से  एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर विनय कुमार लगेंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया।  जानकारी  अनुसार एचडीएफ सी बैंक परिवर्तन के सहयोग से स्त्री परियोजना अन्तगर्त जीटी संस्था एवं बिहान के सहयोग से महासमुंद जिले में 5 महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमि. का गठन फॉर्मर प्रोड्यूसर अधिनियम 2013 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

लिहाजा कार्यक्रम में सभी 5 महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमि.के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने-अपने महिला उत्पादक कंपनी का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम में 5 महिला उत्पादक कंपनी मुस्कान अग्रणी महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बसना, महासमुंद महाशक्ति महिला फार्मरप्रोड्यूसर कंपनी बडगांव, सरायपाली स्वाभिमान महिला किसान उत्पादक कंपनी सरायपाली, मां खल्लारी महिला कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड बागबाहरा, साधन्या महिला कृषक उत्पादक कंपनी पिथौरा के सदस्यों ने कृषि उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई।  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह व जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने प्रत्येक कंपनी के उत्पाद का अवलोकन किया। उन्होंने बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर से चर्चा की एवं कंपनी के उत्पाद को ब्रांडिंग व पैकेजिंग पर ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही मोर्केटिग के लिए जीटी संस्था के  प्रतिनिधियों को ऑनलाइन और ऑफ लाइन मार्केटिग करने में सहयोग की बात कही। कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने स्त्री परियोजना अन्तगर्त गठित महिला किसान उत्पादक कंपनी की विकास यात्रा अन्तगर्त बोर्ड  ऑफ डायरेक्टर्स के प्रस्तुतिकरण व आगामी कार्ययोजना संबधित व शासकीय योजनाओं के सहयोग व भूमिका पर सदस्यों को मार्गदर्शन दिया। कहा  कि आगामी समय में परियोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जैसे की कृषि सेवा केंद्र और ग्राहक सेवा केंद्र का  संचालन, जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण, शासकीय जैसे मशरूम पालन और मुर्गीपालन, मिनी गैस एजेंसी और स्वाभिमान फॉर्म सरायपाली का संचालन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस परियोजना से महासमुंद जिले  की महिला किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।

कलेक्टर श्री लगेंह द्वारा कंपनी के सदस्यों को विभागीय योजनाओं से सामंजस्य व उत्पादक कंपनी को और आगे बढ़ाने हेतु मिनी स्तर पर आपसी सामंजस्य पर बल दिया जाए तभी विकास संभव है व व्यवसाय कार्ययोजना को धरातल पर उतारने हेतु  महिला उत्पादक कंपनी के लिए हर संभव सहयोग जिला प्रशासन से दिया जाएगा। जिला पंचायत सीण्ईण्ओ श्री एस आलोक द्वारा आजीविका को बढ़ाने में महिला कंपनी को बधाई व लखपति दीदी की संख्या को और आगे बढाने की बात पर बल दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news