महासमुन्द

भारत स्काउट्स-गाइड्स संघ सरायपाली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
31-Aug-2024 2:52 PM
भारत स्काउट्स-गाइड्स संघ सरायपाली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 31 अगस्त। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ सरायपाली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय पुराना भवन में आहुत हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लार्ड एवं लेडी बेडेन पॉवेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत क्रमश: स्कार्फ  वागल एवं स्काउट गाइड क्लैप से किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चातुरी नन्द विधायक सरायपाली एवं पदेन संरक्षक भारत स्काउट एवं गाइड संघ सरायपाली उपस्थित थी। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथियों में सरला कोसरिया संरक्षक भा.स्का.एवं गा. स्थानीय संघ, अमृतलाल पटेल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सरायपाली एवं पार्षद सुरेश भोई उपस्थित थे।

कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र पटेल, सचिव यशवन्त कुमार चौधरी, जिला स्काउटर प्रतिनिधि अनिल पटेल, विजय पटेल, किशोर पटेल जिला गाइडर प्रतिनिधि पुष्पांजली चौधरी, सविता साहू, नंदिनी विश्वकर्मा को मुख्य अतिथि ने प्रतिज्ञा का वाचन कराते हुए शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती नंद ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन का समाज में विशेष महत्व है। यह संगठन न केवल युवाओं को अनुशासन और सेवा की भावना से जोड़ता है बल्कि नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती कोसरिया ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, प्रबंधन और सेवा भावना का विकास होता है।

जो राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होता है। अध्यक्षता कर रहे श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में संगठन के उद्देश्यों और इसके ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए संगठन के गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ अध्यक्ष श्री चौधरी सहित उपाध्यक्ष पुष्पलता चौहान, सीता पटेल, तारेश्वरी नायक, अजय कुमार अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, सहायक जिला आयुक्त स्काउट ग्रुप लीडर स्काउट, सीएल पुहुप, प्राचार्य केजुवां, सहायक जिला आयुक्त गाइड, ग्रुप लीडर गाइड गीता तिवारी, प्राचार्य झिलमिला ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन बीईओ एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट प्रकाशचंद्र मांझी के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनिल पटेल एवं आभार प्रदर्शन यशवंत चौधरी ने किया। इस अवसर पर आजीवन सदस्य मंजू धनानिया, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर,ज्योति कुमार ठेठवार, धर्मेन्द्रनाथ राणा, राधा नायक तथा पूर्व सचिव हेमन्त चौधरी एवं राधेश्याम चौधरी, शाखा लिपिक निरंजन कोसरिया, स्काउटर.अजय आर्य, दयानंद चौधरी, हरेंद्र साहू, गाइडर शीला साय, राजकिशोर दास, नेहरूलाल चौधरी, भोलानाथ नायक, कमलेश सतपथी, करुणा साहू, जयलाल गिरी, सीनियर रोवर दुष्यन्त साहू, रेंजर लीडर फैमिदा तबस्सुम, लिंगराज देवांगन, धनीराम साव, बिंदुप्रकाश चौधरी, हेमंत पटेल, रीवाराम वर्मा, रेंजर स्नेहा ठाकुर, पार्वती रात्रे, आशा श्रेष्ठ, पूजा बारिक, कुसुम प्रधान, शारदा चौरसिया, मनीषा यादव आदि भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news