महासमुन्द

मवेशी पालकों के खिलाफ सख्ती शुरू, वसूले साढ़े 12 हजार
30-Aug-2024 3:25 PM
मवेशी पालकों के खिलाफ  सख्ती शुरू, वसूले साढ़े 12 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अगस्त।
जिले की सडक़ों में घूम रहे आवारा मवेशी पालकों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए नगरीय व पंचायत प्रशासन ने 12 हजार 350 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। जिले में पहली बार मवेशी पालकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरती है। नए कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर आवारा पशुओं को सडक़ से हटाने की कारवाई नगरीय निकायों और जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों द्वारा आवारा पशुओं को सडक़ से हटाने की कारवाई नगरीय निकायों और जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों द्वारा लगातार की जा रही है। पशुओं में रेडियम बेल्ट भी लगाए जा रहे हैं। पशु मालिकों को पहले समझाइश दी जा रही है, लेकिन समझाइश के बाद भी खुले में छोडऩे या मुख्य मार्ग पर घूम रहे मवेशी मालिकों पर पेनाल्टी लगाई गई है। 

इसी के तहत बसना, सरायपाली, बागबाहरा, पिथौरा व महासमुंद नगरीय निकायों और जनपद पंचायत क्षेत्रों में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर नगर पंचायत व पालिका के सीएमओ व जनपद पंचायत सीईओ ने जुर्माने की कार्रवाई की है। मालूम हो कि कलेक्टर ने सडक़ पर बैठे आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए थे। जिसका असर दिखाई दे रहा है। पशु मालिकों को भी समझाइश दी जा रही है। आवारा पशुओं को मुख्य सडक़ से हटाया जा रहा है। साथ ही कांजी हाउस में भी रखा जा रहा है। 

कलेक्टर ने विगत समय सीमा की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और सडक़ों पर मवेशियों के जमावड़ा को रोकने ग्राम पंचायत व नगरीय निकायों को जिम्मेदारी दी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने मवेशियों के जमावड़ा को रोकने ग्राम पंचायत व नगरीय निकायों को जिम्मेदारी दी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा नामजद ड्यूटी लगाकर पेट्रोलिंग करने भी कहा गया था।

चूंकि मवेशियों के सडक़ में रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि घूम रहे आवारा मवेशियों पर रेडियम और पट्टी लगाया जाए ताकि उनके मालिकों को भी संज्ञान में लेकर उनसे जानकारी ली जाए। बसना में सर्वाधिक 3400 रुपए का जुर्माना हुआ जिले में आवारा मवेशी मालिकों के खिलाफ हुई कार्रवाई सर्वाधिक जुर्माना बसना विकासखंड में वसूला गया है। जानकारी के अनुसार नगरीय व जनपद क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत 2200 रुपए, बसना में 3400 रुपए, बागबाहरा में 2200 रुपए, पिथौरा में 1400 रुपए और सरायपाली में 3150 रुपए का पेनाल्टी लगाया गया है। इस तरह कुल 12350 रुपए का पेनाल्टी काटा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news