महासमुन्द

2380 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र
28-Aug-2024 6:38 PM
2380 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र

महासमुंद, 28 अगस्त। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्ड के संकुल संगठन में लखपति दीदीयों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया तथा आजीविका गतिविधि से लाभ प्राप्त कर लखपति बनी 2380 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण  आजीविका मिशन एनआरएलएम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव से देश भर की लखपति दीदियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के तहत जिले में 273 स्वसहायता समूह को 6 करोड़ 44 लाख 55 हजार बैंक ऋण वितरण किया गया  तथा रिवाल्विंग फण्ड एवं सीआईएफ वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी जनपद के महिला स्व.सहायता समूह, ग्राम संगठन व संकुल संगठन के सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news