महासमुन्द

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी प्रेम व सद्भावना का प्रतीक-राहुल
29-Aug-2024 3:38 PM
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी प्रेम व सद्भावना का प्रतीक-राहुल

महासमुंद, 29 अगस्त। स्थानीय चंद्रोदय पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा एवं महाआरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रनाहु शिक्षण समिति के अध्यक्ष राहुल चंद्राकर, शिक्षण समिति के सचिव कमलेश चंद्राकर, प्राचार्य नवीन कुमार चंद्राकर एवं शिक्षकों द्वारा की गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि चंद्रनाहु शिक्षण समिति अध्यक्ष राहुल चंद्राकर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी प्रेम व सद्भावना का प्रतीक है। गोकुल में गोपिकाएं स्वयं चाहती थी कि भगवान उनके घर आएं और माखन खाएं। प्रभु श्रीकृष्ण ने अपने बाल रूप में अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी की। इस दौरान छोटे बच्चे राधा कृष्ण के मनमोहक रूप में सजकर स्कूल पहुंचे थे।

इस अवसर पर बच्चों ने छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य एवं भजन कर दही हांडी का कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्कूली बच्चों ने हांडी फोड़ी। पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पूरा स्कूल गोकुल धाम की तरह लग रहा था। कार्यक्रम में समस्त शिक्षा स्टाफ, छात्र छात्राएं, कर्मचारी व शिक्षण समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news