महासमुन्द

बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाई
30-Aug-2024 2:45 PM
बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाई

महासमुंद, 30 अगस्त। कुपोषण के मुख्य कारणों में एक बच्चों में पाए जाने वाले कृमि से निजात पाए जाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष साल में दो बार  कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। जिसमें 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाकर कृमि मुक्त बनाया जाता है। यह कार्यक्रम कल  जिले के समस्त आंगनबाड़ी और स्कूलों में मनाया गया। छूटे हुए बच्चों के लिए मॉप अप राउण्ड 4 सितम्बर को होना है।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवंत सिंह आजमानी के मार्गदर्शन में पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा जिला महासमुंद में स्कूली बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेन्डाजोल खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिले में 389527 बच्चों को एनडीडी कार्यक्रम के तहत दवा खिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महासमुंद, प्रधान पाठक शासकीय पूमाशा खरोरा व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news