महासमुन्द

मोबाइल युग में संस्कारों का रोपण महत्वपूर्ण-दीक्षित
01-Sep-2024 7:54 PM
मोबाइल युग में संस्कारों का रोपण महत्वपूर्ण-दीक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 1 सितंबर।   सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर स्तर पर धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के भैया बहन राधा-कृष्ण की वेशभूषा में निकले। भैया बहनों ने नगर के अधा दर्जन स्थानों पर दही हांडी फोड़ी। इसके पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर में राधा-कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश दीक्षित रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त व्याख्याता सविता डे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद व भाजपा नेता मन्नूलाल ठाकुर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न प्रसंगों के आधार पर प्रस्तुत किये गए नृत्य एवं संगीत के माध्यम से बच्चों ने लोगो का मन मोह लिया।

श्री दीक्षित ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के युग में शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों का बीजा रोपण आवश्यक हो गया है और यह काम सरस्वती शिक्षण संस्थान बखूबी कर रहा है।

सविता डे ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण यद्यपि भगवान विष्णु के अवतार थे। वे सोलह कलाओं में निपुण थे । इतना परम सामथ्र्य होने के बावजूद उनका जीवन कष्टों से भरा हुआ था, यहाँ तक कि उनका जन्म भी कंस के कारागार में हुआ था। इससे हमें शिक्षा मिलती है कि कष्टों और कठिनाइयों से विचलित हुए बिना उनका मुकाबला करके ही हम सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकते हंै। मन्नूलाल ठाकुर ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण का अनुगमन करते हुए ही भारत परम वैभव को प्राप्त कर सकता है और विश्व गुरु बन सकता है।

कार्यकम में भगत सिंह शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बोधिराम चौधरी, व्यवस्थापक सुरेस ठाकुर, राजू आजमानी, पत्रकार विजय गुप्ता और लीलाधर सिन्हा  सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य गायत्री राजपूत, सरजू राम सिन्हा, सीताराम पटेल, टेलाल जगत, लोक सिंह नाग,श्रीमती सावित्री साहू, कुमारी सावित्री प्रजापति, अशोक प्रकाश बरिहा कुमारी हसीना बुडेक, पूनम अग्रवाल, विनीता बसंत, गीतांजलि बरिहा, योगेंद्र दास मानिकपुरी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन हसीना बुडेक, सीताराम सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य गायत्री राजपूत ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news