रायपुर

प्रदेश में कोरोना से कल 13 मौतें, रायपुर से 2
28-Dec-2020 5:29 PM
 प्रदेश में कोरोना से कल 13 मौतें, रायपुर से 2

मौत के आंकड़े बढक़र 706 हो गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 दिसंबर। प्रदेश में कोरोना से कल 13 मौतें हुई हैं। इन सभी का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा था। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान की जा रही है। दूसरी तरफ, इन मौतों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना मौत के आंकड़े बढक़र 706 हो गए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक जिन 13 मरीजों की मौत हुई है, इसमें रायपुर संभाग से   मोती नगर रायपुर का 38 वर्षीय पुरूष, राजेन्द्र नगर रायपुर का 51 वर्षीय पुरूष, भगत सिंह वार्ड भाठापारा बलौदाबाजार का 65 वर्षीय महिला शामिल हैं।

दुर्ग संभाग का शास्त्री चौक केम्प-1, सुपेला भिलाई दुर्ग का 70 वर्षीय पुरूष, दुर्ग संभाग का 70 वर्षीय दुर्ग का पुरूष, एलआईजी-503 पदमनाभपुर दुर्ग का 79 वर्षीय पुरूष, गायत्री कॉलोनी राजनांदगांव का 83 वर्षीय पुरूष, वार्ड क्रमांक-1 बाइसरा राजनांदगांव का 65 वर्षीय पुरूष, चारघट बेमेतरा का 60 वर्षीय पुरूष शामिल हैं।

बिलासपुर संभाग मस्तूरी कोकड़ी बिलासपुर का 47 वर्षीय पुरूष, मानिकपुर कोरबा का 50 वर्षीय पुरूष, जैजैपुर जांजगीर-चांपा का 50 वर्षीय पुरूष, हांथीटिकोरा जांजगीर-चांपा का 42 वर्षीय पुरूष शामिल हैं।

इन सभी का एम्स व अन्य जगहों पर इलाज चल रहा था। इसमे 3 की मौत कोरोना से एवं बाकी 10 की अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से मौत हुई हैं। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बना हुआ है और ठंड बढऩे पर इसका खतरा और बढ़ सकता है। ऐसे में लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना जांच कराएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news