रायपुर

एसडीआरएफ में केन्द्र से मिले पौने 2 सौ करोड़
28-Dec-2020 6:19 PM
 एसडीआरएफ में केन्द्र से मिले पौने 2 सौ करोड़

राज्य से साढ़े 4 सौ करोड़ बजट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 दिसंबर। राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के अंतर्गत केन्द्रांश 75 प्रतिशत और राज्य का 25 प्रतिशत का अनुपात होता है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 449.80 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है एवं केन्द्रांश के रूप में 172.80 करोड़ प्राप्त हुआ है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने जानना चाहा कि एसडीआरएफ में केन्द्रांश व राज्यांश का कितना अनुपात होता है? राज्य के 2020-21 के वित्तीय बजट में कितने का प्रावधान था एवं केन्द्र द्वारा कितनी राशि प्राप्त हुई है? उक्त फंड का उपयोग किन मदों में किया जाता है? इसकी प्रशासकीय स्वीकृति कौन देता है? 1 दिसंबर 2018 से 30 नवम्बर 2020 तक किन कार्यों के लिए किस मद में व्यय किया गया? कोरोना महामारी घोषित होने के बाद इस फंड के संबंध में नए दिशा-निर्देश क्या है?

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सवालों के लिखित जवाब में यह भी बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) का उपयोग राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 मे निहित प्रावधान अनुसार प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हितग्राहियों को आर्थिक अनुदान सहायता, प्रशिक्षण, मरम्मत, पेयजल, उपकरण आदि के लिए किया जाता है। संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार प्रदत्त है। प्रश्नाधीन अवधि में निधि का उपयोग सूखा, पेयजल, बाढ़, अग्नि दुर्घटना, ओलावृष्टि एवं राज्य शासन द्वारा चिन्हांकित आपदाओं तथा कोरोना के लिए किया गया है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 में राज्य आपदा मोचन निधि की वार्षिक राशि का 50 प्रतिशत राशि का उपयोग नोवेल कोरोना वायरस के लिए करने का प्रावधान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news