रायपुर

परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित बताया, एबीवीपी का रविवि में प्रदर्शन
29-Dec-2020 5:13 PM
परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित  बताया, एबीवीपी का रविवि में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज यहां परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित बताए जाने और परीक्षा परिणाम ठीक करने समेत अपनी कई मांगों रविवि परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।
 वे सभी नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन की तरफ बढऩे लगे, तो पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद ये सभी कार्यकर्ता यहां नारेबाजी के साथ करीब घंटेभर प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी ना होने पर वे सभी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। 

एबीवीपी के करीब 5-6 दर्जन कार्यकर्ता आज दोपहर में रविवि गेट के पास जमा हुए। इसके बाद वे सभी एक रैली के तौर पर नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन की ओर बढ़े। वे सभी परिसर में कुछ दूर तक पहुंच पाए थे, कि पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर उन्हें वहीं पर रोक लिया। इसके बाद वहां उनका प्रदर्शन चलता रहा। एबीवीपी के प्रांत मंत्री शुभम जायसवाल व अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी समस्याएं दूर ना होने पर वे सभी सडक़ पर उतरने मजबूर होंगे। 

उनकी मांगों में परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित ना बताने, पीएचडी वाइवा ऑनलाइन लेने, फाइनल में प्रवेश के पहले एलएलबी छात्रों को राहत देने, रविवि का ऑनलाइन पोर्टल ठीक करने, प्रवेश के नाम पर कॉलेजों में धांधली बंद करने व अंकसूची सही समय पर देने प्रमुख रूप से शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news