बस्तर

अंतरराज्यीय बैडमिंटन स्पर्धा : मंचिरियाल तेलंगाना विजेता
29-Dec-2020 5:53 PM
अंतरराज्यीय बैडमिंटन स्पर्धा : मंचिरियाल तेलंगाना विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 29 दिसंबर।
हेवन बेडमिंटन क्लब के तत्वावधान में  भोपालपटनम में अंतराज्यीय युगल बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 60 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ के युवक शामिल थे। 
चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचे जिसमें मोहीन एण्ड पाटर्नर भोपालपटनम एवं सलमान एण्ड पाटर्नर जगदलपुर जिसमें दोनों के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ।  सलमान एण्ड पार्टनर जगलदपुर ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच गए वहीं दूसरा सेमीफाइनल ताज एण्ड पाटर्नर मन्चिरियाल तेलंगाना एवं प्रमोद एण्ड पार्टनर बीजापुर छत्तीसगढ़ के बीच हुआ। जिसमें ताज एण्ड पाटर्नर ने जीत हासिल किया।  

फाइनल मैच सलमान एंड पाटर्नर जगदलपुर एवं ताज एण्ड पाटर्नर मन्चिरियाल तेलंगाना के बीच मुकाबले में एक सेट और 13-19 अंक से हराकर मन्चिरियाल तेलंगाना ने जीत हसिल की। 
मैच के उपरांत पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बसंत राव टाटी जिला पंचायत सदस्य भोपालपटनम एवं अध्य

मैच के बेस्ट प्लेसर  बेस्ट शटर एवं बेस्ट सर्विसर को भी 2101 रुपये नगद एवं ट्राफी पुरुस्कार के रूप में दिया गया और युवा खिलाडिय़ों को मेडल से सम्मानित किया गया। बसंत राव टाटी ने कहा है कि युवाओं की खेल प्रति रूचि देखते हुए भोपालपटनम में बहुत दिनों से इंडोर बेडमिंटन ग्राऊंड की मांग चल रही है जिसे मैं क्षेत्र के विधायक विक्रमशाह मंडावी से बात कर इंडोर स्टेडियम बनवाने का प्रयास करूंगा और कहा कि भोपालपटनम में प्रतिभावान खिलाडिय़ों का कमी नहीं है।
आयोजन को सफल बनाने में अरुण वासम, मिनहाज अहमद, नवीन टाटी, तौसीफ तोवफिक, शेख रज्जाक,  शेख मकबूल, संजय चिन्टूर और अन्य नवयुवकों का योगदान रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news