कोण्डागांव

ढाई साल से अचेत युवक को कलेक्टर व शांति फाउंडेशन के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया
31-Dec-2020 8:23 PM
  ढाई साल से अचेत युवक को कलेक्टर व शांति फाउंडेशन के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 दिसंबर। शांति फाउंडेशन के माध्यम से ढाई साल से अचेत युवा को कलेक्टर व शांति फाउंडेशन के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया।

जानकारी अनुसार, एक किसान परिवार का बेटा लखन लाल नेताम (28) निवासी ग्राम बड़ेबंजोडा जो आज से ढाई साल पहले एक सडक़ दुर्घटना मेलवाड़ नारायणपुर जिला में बाईक से हुआ था। जिनके सर में चोट की वजह से वह अचेत थे। घर के द्वारा कुछ इलाज कराया गया, पर पैसे के अभाव की वजह से ढाई साल से उसे घर से ही रख कर पाईप के माध्यम से भोजन कराया जा रहा था। इस स्थिति का जायजा शांति फाउंडेशन के द्वारा लिया गया और कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को इस परिवार की समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल इलाज के लिए भेजने व इलाज में जो खर्च आएगा जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा, कहकर तत्काल उन्हें रायपुर एम्स रिफर किया गया हैं।

जिस पर शांति फाउंडेशन ने कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद किया और जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुवर व समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया। आज भाई लखन लाल नेताम को ईलाज के लिए रायपुर बिदाई के लिए शांति फाउंडेशन के सभी सदस्य यतिन्र्द छोटू सलाम, अतुल सिंह ठाकुर, पंकज बाकची, राजु पण्डा, पवन सिंह ठाकुर, लालसिंग चंदेल, अफराज, श्रीकांत तिवारी, हर्ष लाहोटी, शकील रजा, सत्यम धु्रव  मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news