कोण्डागांव

एसपीने बस स्टैंड में काटा केक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
01-Jan-2021 8:48 PM
 एसपीने बस स्टैंड में काटा केक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 जनवरी। नव वर्ष के उपलक्ष्य में कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधिकारियों के साथ मध्य रात्रि कोण्डागांव के बस स्टैंड पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों व आम लोगों के साथ नव वर्ष सेलिब्रेट करते हुए केक काटा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

 नववर्ष को लेकर कोण्डागांव जिला मुख्यालय में संध्या पूर्व ही तैयारियां नजर आई। इसके चलते कोण्डागांव के शराब दुकानों में भी भीड़ नजर आई। शराब दुकान सेल्स मैनेजर के अनुसार बाकी दिनों की तुलना में 31 दिसंबर को 30 फीसदी से अधिक शराब की बिक्री हुई है।

ड्यूटी पर तैनात जवानों को खिलाई मिठाई

कोण्डागांव के एसपी सिद्धार्थ तिवारी देर रात कोण्डागांव नगर के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने पैदल ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात नव आरक्षक जवानों को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अपने हाथों से केक खिलाकर नव वर्ष की बधाई दी। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, सुरक्षा पर तैनात जवान हमारे फ्रंटलाइन के वीर हैं।

 एक कॉल पर कैब बुकिंग की सुविधा

नववर्ष के अवसर पर कोण्डागांव में कैब की सुविधा शुरू हुई हैं। कैब टैक्सी का सर्विस देने वाले कोण्डागांव के अज्जू ने बताया, कोण्डागांव जिला में भी बड़े शहरों के तर्ज पर कैब टैक्सी की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसे देखते हुए नव वर्ष के उपलक्ष्य में कोण्डागांव में कैब ऑनकॉल सुविधा शुरू की गई है। जो सप्ताह के सातों दिन संचालित रहेगी।

नाचते गाते नववर्ष का स्वागत

स्थानीय कोण्डागांव के नगरवासियों ने नववर्ष का स्वागत अपने पूरे परिवार के साथ नाचते हुए किया हैं। इस अवसर पर कोण्डागांव नगर के अलग-अलग मोहल्लों, क्षेत्रों, कॉलोनी में सामूहिक रूप से नव वर्ष का स्वागत जश्न के रूप में किया गया। अधिकांश जगहों पर दोस्तों और परिवारों के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news