कोण्डागांव

7 किलो का विस्फोटक बरामद, किया निष्क्रिय
01-Jan-2021 8:55 PM
7 किलो का विस्फोटक बरामद, किया निष्क्रिय

कोण्डागांव, 1 जनवरी। कोण्डागांव पुलिस और आईटीबीपी कैंप हड़ेली की संयुक्त टीम ने 31 दिसंबर को बीडीएस कोण्डागांव की सहायता से धूर नक्सल प्रभावित अंचल मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर 7 किलो वजनी पाईप बम बरामद किया।

 मुखबीर से संदिग्ध वायर दिखने की गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश व कमांडेंट आईटीबीपी 41वीं वाहिनी पवन सिंह के मार्गदर्शन में मर्दापाल थाना, बीडीएस कोण्डागांव पुलिस और आईटीबीपी कैंप हड़ेली द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्ध स्थल से वायर डेटोनेटर सहित 7 किलो वजनी पाइप बम सुरक्षित तरीके से बरामद कर निष्क्रिय किया।इस अभियान की अगुआई कंपनी कमांडर हडेली कैंप पवन कुमार, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह श्याम और उप निरीक्षक गुलाब टंडन ने की। जिनके नेतृत्व में उक्त बम जो ग्राम एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर लगा था जो सम्भवत: सुरक्षा बलों की पैदल पार्टी और छोटे वाहनों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाया था, पर समय रहते सूचना मिल जाने से कोण्डागांव सुरक्षा बलों द्वारा नक्सली मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news