कोण्डागांव

नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित
03-Jan-2021 9:32 PM
 नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 जनवरी। नव वर्ष के आगमन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक 2 जनवरी को आयोजित हुई। बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा की अध्यक्षता व जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। वहीं कार्यसमिति में जिला व समस्त मंडल कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

परिचयात्मक उद्बोधन के माध्यम से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का जिला प्रभारी से परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि, जिले के सभी 10 मंडलों में विगत दिनों संपन्न अखिल भारतीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भाजपा के इतिहास, विचारधारा व रीति नीति से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिससे प्रशिक्षु जनों में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है, जो उनमें व्यक्तित्व विकास, सेवा भावना व अनुशासन लाएगा।

जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते कहा कि, छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के लोगों की खुशहाली का जो सपना देखा था वह सपना पूरा करने के लिए हमें अंत्योदय का प्रण लेकर सेवा भाव से जुटे रहना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल की हमारी सरकार ने देशभर में छत्तीसगढ़ को एक विशिष्ट पहचान दिलाई। विकास के नए आयामों को छूने में हम सफल रहे। अब जब हम विपक्ष में हैं तो हमारी जिम्मेदारी दुगुनी हो चली है। इसलिए प्रदेश संगठन से मिले प्रत्येक दायित्व को पूरा करने के लिए जिला और मंडल से होते हुए नीचे तक सबको साथ जोडक़र, विश्वास में लेकर, अंत्योदय के संकल्प को साकार करना है।

प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने नव वर्ष की बधाई देते कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं को नवाचार का निर्माण करने व देश के लिए काम करने पर जोर देना चाहिए। एक समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन को आगे ले जाता हैं, भाजपा की विचारधारा सेवा ही संगठन के आधार पर चलती है।

मीडिया प्रभारी रौनक दीवान ने बताया कि, प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से संगठन स्तर पर सुझाव मांगे, जिसमें जिला कार्यकारिणी सहित मंडल अध्यक्षों, नगर पालिका व नगर पंचायत पार्षदों, जिला व जनपद सदस्यों ने कई सुझाव दिए। मंच संचालन महामंत्री तरुण साना ने किया व बैठक प्रभारी कार्यालय मंत्री दयाराम पटेल थे। कार्यक्रम समापन जिला उपाध्यक्ष झाड़ी राम सलाम ने आभार व्यक्त कर किया।

इस प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक दौरान अल्पसंख्यक आयोग की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया खान, आकाश मेहता, संतोष कटारिया, धनराज मालू, गोपाल दीक्षित, बाल सिंह बघेल, जैनेन्द्र ठाकुर, हेम कुंवर पटेल, जस्केतू उसेण्डी, प्रेम सिंह, लुभा सिंह नाग सहित बड़ी संख्या में जिला, मंडल, मोर्चा प्रकोष्ठ, नगरीय निकाय व पंचायत पदाघिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news