बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में 2 वर्षों में 1434 से ज्यादा किसानों को मिला सोलर पंप
04-Jan-2021 1:33 PM
बलौदाबाजार में 2 वर्षों में 1434 से ज्यादा किसानों को मिला सोलर पंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 जनवरी। बलौदाबाजार जिले में सौर सुजला योजना में 2 वर्षों में 1434 किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु सोलर पंप स्थापित किया गया है।

बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा के ग्राम ढेबी के किसान नित्यानंद का कहना है कि उनके यहां पहले खेतों के लिए सिंचाई की सुविधा नही होने के कारण खेतों से सालाना आय मात्र 15 हजार से 21 हजार ही हो पाती थी। किन्तु जब से सोलर पंप लगा है , वे अपने खेत मे धान, खरीफ फसल के बाद मौसमी सब्जी-भाजी , टमाटर , बरबट्टी , इत्यादि उगाकर अब उनकी आमदनी में वृद्धि हुई है । अब उसकी वार्षिक आमदनी 80 हजार से अधिक हो गई है।

 इसी प्रकार किसान बंश राम चौहान, बसंत कुमार कैवत्या , चमरू राम , धनी राम विन्छवार, गौरी बाई दीवान आदि कृषकों के यहां सोलर पंप की स्थापना कार्य किया गया है । उनकी आमदनी में भी काफी इजाफा हुआ है। वह भी सब्जी भाजी उगा रहे हैं।

 विकास खंड बलौदाबाजार के ग्राम हलवाई खपरी के किसान भी नाला के किनारे डीजल पंप लगा कर अपनी 1.00 एकड़ खेत मे केवल साग-सब्जी की लगा कर फसल ले रहे थे , लेकिन अब यो अपने खेत मे क्रेडा के द्वारा 2 एचपी की सोलर पंप लगाने के बाद अब यो बारह माह सब्जी-भाजी की खेती ले कर उसकी वार्षिक आय में वृद्धि हुई।

बलौदाबाजार जिले में अब तक 3376 किसानों को सौर सुजला योजना के तहत जोड़ा गया है। योजना अंतर्गत हितग्रहियों का चयन कृषि विभाग के द्वारा किया जाता है, इस योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए 5 एचपी के सोलर पंप 14800 रु. पिछड़ा वर्ग के किसानों को 19800 रु , और सामान्य वर्ग के किसानों को मात्र , 24800 रु में, सोलर पंप दी जारी रही है । इसी कड़ी में 3 एचपी हेतु इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 3 एचपी के सोलर पंप सिर्फ 1000 रु, में पिछड़ा वर्ग के किसानों को 15000 रु , सामान्य वर्ग के किसानों को मात्रा 21000 रु , में सोलर पंप दिए जाने हेतु प्रावधान किया गया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news