बलौदा बाजार

संसदीय सचिव ने डमरू पहुंचकर गौठान निर्माण का लिया जायजा
04-Jan-2021 4:08 PM
संसदीय सचिव ने डमरू पहुंचकर गौठान निर्माण का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल/बलौदाबाजार, 4 जनवरी। संंसदीय  शकुन्तला साहू ने बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम डमरू में गौठान का निरीक्षण किया। गौठान में चबूतरा निर्माण, वर्मी टैंक शेड निर्माण की गुणवत्ता का अवलोकन किया।

शकुंतला साहू ने बताया कि नरवा-गरवा-घूरवा-बाड़ी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत गौठान का निर्माण हर पंचायत में किया जा रहा है। गौ माता की गोबर को हमारी सरकार 2 रुपये किलो में खरीद रही है। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट (खाद) का निर्माण होगा जो कि फसल के लिए उपयोगी है। रासायनिक खाद की उपयोग कम होगा एवं गौठान समिति व महिला स्व सहायता को भी आर्थिक लाभ होगी, व आत्म निर्भर होंगे। गौठान बनने के बाद गाये गौठान में रहेगी। किसानों की फसल नुकसान नही ं होगी।

गौठान समिति के सदस्यों को निर्देशित भी किया कि पंचायत के साथ मिलकर गौठान की निगरानी एवं देख रेख करें ,सभी गौठानो में पशुओं के लिए चारा (पैरा) की व्यवस्था अभी से करके रखे। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर गौठान तक शीघ्रताशीघ्र पोल लगाकर विद्युत सप्लाई करने निर्देश दिए।

इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार, मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि डमरू, ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष डॉ टेकराम साहू, एडिशनल सीईओ टी एस ठाकुर, पीआरपी मैडम, रामेश्वर साहू, नीलेश कश्यप, पुनालाल साहू, गौरीशंकर कश्यप,चित्ररेखा साहू, परमेश्वरी साहू, गायत्री साहू, राहुल यादव, दिनेश साहू, उषा साहू, पूर्णिमा विश्वकर्मा, लता साहू, भुनेश्वरी साहू, संजू घृतलहरे, स्वसहायता समूह एवं ग्राम गौठान समिति के सदस्य ग्राम के कार्यकर्ता पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news