कोण्डागांव

बेटा ही निकला हत्यारा
05-Jan-2021 8:01 PM
 बेटा ही निकला हत्यारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 जनवरी। विवाद पर मां की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में 24 घण्टे के भीतर विश्रामपुरी पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाया।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना प्रभारी विश्रामपुरी को दूरभाष  से सूचना मिली कि, गांव की हेमबाई ठाकुर (60 वर्ष) की अचानक मृत्यु हो गई हैं। जिसके अंतिम संस्कार के लिए सभी एकत्र हो रहे हैं। उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी रविशंकर धु्रव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया।

प्रारंभिक पूछताछ में मृतक महिला के बेटे हरेश ठाकुर (30) ने समाज के सभी लोगों को अपनी मां की मृत्यु का कारण अत्यधिक शराब सेवन करना बताया था। पुलिस ने भी वहां पहुंचकर देखा कि, समाज के लोग अंतिम संस्कार के लिए इकट्रठे हो रहे थे। परंतु घटना स्थल का निरीक्षण करने व शव परीक्षण बाद पूछताछ मेें हरेश ठाकुर द्वारा पुलिस को संतोषप्रद जवाब न दे पाने पर पुलिस को संदेह हुआ। हरेश ये बताने की कोशिश कर रहा था कि उसकी मां की प्राकृतिक मृत्यु हुई है।

फॉरेंसिक टीम ने भी बताया कि, मृत्यु सामान्य प्रतीत नहीं हो रही है। इसके बाद पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि, मृतका अत्यधिक शराब का सेवन करती थी व उसका बेटा भी शराब पीने का आदी और आपराधिक प्रवृित्त का था एवं उनके बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था।

कड़ाई से पूछताछ करने पर हरेश ठाकुर ने अपना जूर्म कबूल किया और पूरा घटना क्रम बताया कि, 3 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे हरेश ठाकुर का उसकी मां के साथ विवाद हुआ जिससे हरेश ठाकुर तैश में आकर अपनी मां हेमबाई ठाकुर का पटका से गला घोटकर हत्या किया हैं। जिससे पुलिस ने आरोपी हरेश के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पटका भी जब्त कर लिया। जिसके बाद थाना विश्रामपुरी ने मामले में तत्काल कई धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news