रायगढ़

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं राज्य सरकार की योजनाएं-उमेश पटेल
06-Jan-2021 4:33 PM
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं राज्य सरकार की योजनाएं-उमेश पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया तथा 49 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। 

इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव और गांव वासियों के विकास को ध्यान में रख के ही योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन कर रही है। बात चाहे धान के प्रति क्विंटल 2500 रुपए देने की हो, बिजली बिल आधा करने की हो या फिर सुराजी ग्राम योजनाओं के तहत ग्रामीण परिवेश के संसाधनों से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की हो, सभी का एकमेव लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जरूरत के अनुरूप अधोसंरचनात्मक विकास के लक्ष्यों को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। 

इस दौरान मंत्री उमेश पटेल के समक्ष ग्रामीणजनों ने अपनी मांगें व समस्याएं भी रखीं।  मंत्री उमेश पटेल ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया तथा मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम झिटीपाली में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने निराश्रित व विधवा पेंशन से जुड़े प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य अवधराम पटेल, जनपद पंचायत खरसिया उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, जनपद सदस्य सुनीता राठिया, जनपद सदस्य चंद्रमणी राठिया, सरपंच ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा वृन्दा राठिया, सरपंच ग्राम पंचायत जबलपुर डोरीलाल राठिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।  

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण  
दर्रामुड़ा में आंगनबाड़ी केन्द्र लागत-6.45 लाख रुपए, भगोराडीह में सीसी रोड निर्माण लागत-7.80 लाख रुपये, कोंहारडीपा में सीसी रोड निर्माण लागत-7.80 लाख रुपए, जबलपुर में सामुदायिक भवन लागत-5.00 लाख रुपए, झिटिपाली में सीसी रोड लागत-7.00 लाख रुपए, गिन्डोला में आंगनबाड़ी लागत-6.45 लाख रुपये तथा सांस्कृतिक मंच लागत-0.75 लाख रुपए तथा बिंजकोट में सीसी रोड निर्माण लागत-7.80 लाख रुपए का लोकार्पण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news