कोण्डागांव

एनएसयूआई ने धान मंडियों में जाकर किसानों से एक रुपये और एक पैली धान एकत्र किया
06-Jan-2021 9:07 PM
 एनएसयूआई ने धान मंडियों में जाकर किसानों से एक रुपये और एक पैली धान एकत्र किया

कोण्डागांव, 6 जनवरी। एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के माध्यम से एक रूपये और एक पैली धान देकर बढ़ाएं किसानों का मान, आज इस मुहिम का आगाज हुआ। एनएसयूआई छत्तीसगढ़ की इस पहल को प्रदेश भर के किसानों ने समर्थन दिया है।

इसी कड़ी में 6 जनवरी को कोण्डागांव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पितांबर नाग व एनएसयूआई साथी धान मंडियों में जाकर किसानों से एक रुपये और एक पैली धान एकत्र कर रहे हैं। केशकाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघनपुर व अरंडी धान मंडी में एनएसयूआई के साथीगण की उपस्थिति में कार्यक्रम आगे बढ़ा।

इस दौरान मुख्य रूप से अनिल उसेण्डी, राकेश कुंजाम, एनएसयूआई कोण्डागांव, अमीन पारेख, सुरेश कोर्राम, दयाशंकर मरकाम, बलराम हिडक़ो, डीगंबर कुलदीप व समस्त कार्यकताओं की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news