रायगढ़

पुसौर के देवलसुर्रा में असहाय घूम रही महिला को पुलिस ने पहुंचाया घर
07-Jan-2021 4:51 PM
पुसौर के देवलसुर्रा में असहाय घूम रही महिला को पुलिस ने पहुंचाया घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी।
विकासखण्ड पुसौर के ग्राम पंचायत देवलसुर्रा में असहाय घूम रही महिला का ईवेंट मिलने पर राईनो पुलिस ने गांव जाकर महिला को उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था की। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुसौर राइनो को ग्राम देवलसुरा में एक अज्ञात असहाय घूम रही महिला के लिए इवेंट मिला। कॉलर संजय कुमार ने राइनो स्टाफ को बताया कि महिला 02-03 दिन से गांव में घूम रही है। राइनो स्टाफ द्वारा महिला से नाम, पता पूछकर जानकारी लेने पर अपना नाम नीरा माझी पति निरंजन माझी उम्र करीब 35 साल ग्राम कसीडीही थाना चंद्रपुर की होना बताई जिस पर राइनो स्टाफ द्वारा महिला को थाना पुसौर लाया गया और ग्राम कासीडीह के सरपंच को मोबाइल पर महिला के संबंध में जानकारी दिया गया। ग्राम कासीडीह के सरपंच द्वारा महिला को करीब पांच दिनों से बिना बताई घर से चले जाने की जानकारी बताया गया तथा उसके परिवारजनों के साथ थाना पुसौर लेने आना बताया गया। मंगलवार को शाम महिला के परिजन आकर महिला को अपने साथ घर ले गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news