रायगढ़

बेकाबू ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
07-Jan-2021 5:30 PM
बेकाबू ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 7 जनवरी।
रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर का चालक नियंत्रण खोने के बाद डरकर चलती गाड़ी से कूद गया। उक्त ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया और ट्राली के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। 

संतराम लहरे 22 वर्ष निवासी देवरी थाना भूपदेवपुर का रहने वाला है। संत राम वाहन चालक का कार्य करता है। जो  गांव के ही रहवासी का ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 डी 2586 का चालन रहा था। ट्रैक्टर से मांड नदी रेत का खनन का परिवहन में लगा हुआ था। जिसमें रोजाना की तरह वह आज भी ट्रैक्टर लेकर नदी घाट रेती लेने गया था। वापस आने के दौरान नेशनल हाईवे चारभांठा के पास वाहन की गति तेज रफ्तार होने की वजह से चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन बेकाबू होने के साथ-साथ हिचकोले लेने लगा जिससे डरकर व वाहन से कूद गया लेकिन चालक संतराम का दुर्भाग्य यारा की पिक्चर पलट कर उसी के ऊपर गिर गई जिसके नीचे दबकर उसकी वह चोटिल हो गया। 

मामले की सूचना राहगीरों ने डायल 112 को दिए और पुलिस टीम मौके पर आकर ट्राली के नीचे दबे युवक को निकालते हुए अस्पताल के लिए अगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल निकल गए जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news