सरगुजा

पहाड़ी पर बसे खीरखीरी के कुएं और ढोढ़ी की होगी मरम्मत
07-Jan-2021 7:52 PM
  पहाड़ी पर बसे खीरखीरी के कुएं और ढोढ़ी की होगी मरम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 जनवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर पहाड़ी पर बसे ग्राम पंचायत बड़े दमाली के आश्रित ग्राम खीरखीरी के 4 नग कुओं और ढोढ़ी की मरम्मत शीघ्र होगी। जनपद पंचायत सीईओ एस.एन. तिवारी ने आज ग्राम खीरखीरी पहुंचकर वहां पेयजल की व्यवस्था का जायजा लेकर सचिव को कुओं और ढोढ़ी के मरम्मत के निर्देश दिए। इस दौरान वहां पीडीएस से 400 नग बारदाने समिति में भी जमा कराया गया।

उल्लेखनीय है कि पहाड़ी पर बसे दरिमा तहसील के बड़ा दमाली के ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम खीरखीरी पहुंचविहीन है। यहां पहुंचने के लिए करीब 4.50 किमी पैदल चलना पड़ता है। इस गांव में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्य का जायजा लेने खुद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जाने वाले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news