रायगढ़

कोविड व स्वच्छता थीम पर बने पेंटिंग को कलेक्टर ने सराहा
08-Jan-2021 6:53 PM
 कोविड व स्वच्छता थीम पर बने पेंटिंग को कलेक्टर ने सराहा

  बेस्ट पेंटिंग को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  8 जनवरी। नगर निगम एवं लायंस क्लब द्वारा गर्ल्स डिग्री कॉलेज दीवार पर कोविड एवं स्वच्छता की थीम पर  पेंटिंग स्पर्धा कराई गई थी। जिसमें शहर के स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई थी। थीम पर बने पेंटिंग को कलेक्टर भीम सिंह व मेयर जानकी काटजू ने सराहा।

नगर पालिक निगम और समाजसेवी संस्था लायंस क्लब मिड टाउन के संयुक्त तत्वधान में छह दिसम्बर को रायगढ़ के गर्ल्स कॉलेज बाउंड्री वॉल पर पेंटिंग स्पर्धा कराई गई थी। जिसमें लगभग 58 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता एवं कोविड -19 रखा गया। प्रतियोगिता में स्कूली बच्चो ने भाग लिया और स्वच्छता और कोरोना वायरस से बचाव के संदेश दिए। गुरूवार को कलेक्टर भीम सिंह, महापौर जानकी काटजू एवं आयुक्त आशुतोष पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कलेक्टर भीम सिंह बच्चों की इस प्रतिभा को सराहा और कहा कि कोरोनाकल में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी इस्तेमाल किया है। सभी ने बहुत ही उम्दा चित्रकारी के साथ साथ सन्देश भी दिया है। शहर में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के आयोजन समाजसेवी संस्थान को करते रहना चाहिए। शहर को साफ सुंदर और नम्बर एक पर लाने में सभी संस्थाए अपना योगदान दें। अपने अपने वार्डों में गन्दगी दिखने पर तत्काल सामने वाले को टोकिए अगर नहीं माने तो निगम को सूचित करें। निगम द्वारा पेनाल्टी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि शहर के और भी स्थल हैं वहां भी ऐसे स्वच्छता के विषय में प्रतियोगिता कराए एवं सुग्घर रायगढ बनाने में सहयोग प्रदान करे।

आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सदैव जनप्रतिनिधियों को ही आगे आना पड़ता था, लेकिन अब समाजसेवी संगठन भी इस विषय मे अपना योगदान दे रहे हैं। लायंस क्लब मिडटाउन ने सर्वप्रथम स्वक्षता विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता का बीड़ा उठाया। यह हमारे लिए गर्व की बात है। छोटे बच्चों के जेहन में स्वच्छता के प्रति अच्छी धारणा है। इस पर कमिश्नर ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत मे महापौर जानकी काट्जू ने भी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए क्लब के सभी सदस्यों से कहा कि प्रशासन के साथ मिल कर अपने शहर को प्रथम स्थान दिलाने में सहयोग करे ताकि सुग्घर रायगढ़ की कल्पना को साकार किया जा सके।

प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण

कलेक्टर भीम सिंह, महापौर जानकी अमृत काट्जू, आयुक्त आशुतोष पांडेय के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें प्रथम कुणाल दीक्षित एंड ग्रुप द्वितीय स्थान पर रुचि सांवरिया एंड ग्रुप वियू बेरा एंड ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर आशा सिंग एंड ग्रुप तथा बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों के साथ लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयंस ऋषि वर्मा, लॉयंस केबी गोयल सचिव, लॉयंस गोपाल बापोडिय़ा कोषाध्यक्ष लॉयंस उमेश थवाईत उपस्थित थे। अंत मे जनकारवा सामाजिक संगठन के सदस्यों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक शहर को सुंदर बनाने की मुहिम मोर शहर मोर घर को कलेक्टर भीम सिंह, महापौर, आयुक्त एवं क्लब के सदस्यों के साथ साझा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news