रायगढ़

योजनाओं की जानकारी लेने पंचायतों का दौरा-बनर्जी
09-Jan-2021 4:00 PM
योजनाओं की जानकारी लेने पंचायतों का दौरा-बनर्जी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 जनवरी ।
स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के सीओ अभिषेक बनर्जी ने बताया कि -  अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने , विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया गया । छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार द्वारा नागरिकों के हित के लिए बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की गई है । जिसकी धरातल पर क्रियान्वयन देख रेख की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मेरी है ,  योजनाओं के संचालन इस प्रकार से की जा रही है कि - उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । जिसके लिए ग्राम पंचायत जिल्दी ,भेड़वन , घोटाल छोटे , अचानकपाली और कनकबीरा ग्राम पंचायत का दौरा किया गया । 

अभिषेक बनर्जी ने प्रेस को बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रगति देखने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने , स्वच्छ भारत अभियान एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत अब तक की प्रगति की जानकारी लेने के लिए , साथ ही साथ राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल शासन की महत्वपूर्ण योजना का देखरेख करने , नरवा , गरवा , घुरवा , बारी और गोठानों की देखरेख के लिए मेरे द्वारा विभिन्न पंचायतों का दौरा किया गया । 

अभिषेक बनर्जी ने बताया कि उनके साथ पी ओ युवराज पटेल साथ ही साथ थे । उनके साथ ग्राम पंचायत जिल्दी जहां पीडीएस पंचायत भवन तथा नया गोठान का निरीक्षण किया गया । ग्राम पंचायत भेंड़वन मैं तैयार हो रहे नया गोठान एवं धान बीज संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया गया । ग्राम पंचायत गुड़ा घोटला छोटे में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकान का निरीक्षण , ग्राम पंचायत अचानक पाली गोठान का निरीक्षण और कनकबीरा ग्राम पंचायत में एफ आर ए क्लस्टर का निरीक्षण किया गया एवं कर्मचारियों को समूह को दिशा निर्देश दी गई ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news