राजनांदगांव

रिटायर निगम कर्मियों को विदाई
09-Jan-2021 4:48 PM
रिटायर निगम कर्मियों को विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
नगर निगम आयुक्त कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जल विभाग में पंप अटेंडेंट के पद पर कार्यरत रविन्द्र गढ़पायले व इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत उमाशंकर देवांगन एवं मोटर विभाग में परिचालक के पद पर कार्यरत अब्दुल शरीफ को सेवानिवृत्त होने पर आयुक्त चंद्रकंात कौशिक की उपस्थिति में बिदाई दी गयी। 

कार्यक्रम में आयुक्त श्री कौशिक द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी रविन्द्र गढपायले, उमाशंकर देवांगन एवं अबदुल शरीफ को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा रविन्द्र गढ़पायले को 3,55,320 रुपए, उमाशंकर को 2,17,448 रुपए तथा अब्दुल शरीफ को 2,80,627 रुपए का अवकाश नगदीकरण का चेक दिया गया।

इस अवसर पर आयुक्त श्री कौशिक ने कहा कि जीवन का सबसे ज्यादा समय इंसान अपनी नौकरी में बिताता है। जिसके कारण उसका कार्यक्षेत्र परिवार से बढक़र हो जाता है और शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्त होने पर एक दिन इस परिवार को छोडक़र अपने मूल परिवार के दायित्वों का निर्वहन करने चला जाता है। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा लंबे समय तक कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया, इससे हमें सीख लेकर कार्य करना है और इनके अनुभव का लाभ लेना है। इनकी सेवा अति आवश्यक सेवा के अंतर्गत आता था। जिसके तहत इन्होंने कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं दिये। मैं इनके उज्जव भविष्य की कामना करता हूॅ। उन्होंने इनके पेंशन सहित अन्य प्रकरणों पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने संबंधित को निर्देशित किए, ताकि इनको इसका लाभ मिल सके।

कार्यक्रम का संचालन प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी ने किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी, लेखा अधिकारी यूएस  वर्मा, राजस्व अधिकारी नारायण यादव, स्थापना प्रभारी आरबी तिवारी, कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित मोटर व जल विभाग के प्रमुख उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news