राजनांदगांव

महिला समूह की जागरूकता से 560 किलो महुआ लाहन जब्त, किया नष्ट
10-Jan-2021 3:45 PM
 महिला समूह की जागरूकता से 560 किलो महुआ लाहन जब्त, किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलाकसा की महिला समूह ने जागरूकता एवं सामूहिक सहभागिता का परिचय देते 23 ड्रमों में रखे 560 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस मिलने की सूचना कलेक्टर एवं आबकारी विभाग को दी, जिसे नदी किनारे जमीन में गड़ा कर रखा गया था और मौके पर ही आबकारी विभाग की टीम तथा महिला समूह की सहायता से इसे नष्ट किया गया।

कलेक्टर टीके वर्मा ने चिखलाकसा की महिला समूह के जनसहयोग से किए गए कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा अपील करते अवैध मदिरा निर्माण के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जो पहल की गई है, वह एक अच्छा उदाहरण है। जिससे अवैध मदिरा का निर्माण करने वालों पर बेहतर नियंत्रण किया जा सकता है। सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा ग्राम मरकाकसा चिखलाकसा थाना डोंगरगांव में दबिश देकर कार्रवाई करने पर आरोपी बिंझवार मंडावी के रिहायशी मकान से 5-5 लीटर के तीन जरिकेन  में 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। रमेश सिन्हा के रिहायशी मकान से 5-5 लीटर के तीन जरिकेन मे भरा 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। भुनेश्वर प्रसाद के रिहायशी मकान से प्लास्टिक के 20 लीटर क्षमता के जरिकेन में भरा 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। 

हमीद खान के रिहायशी मकान से एक 5 लीटर क्षमता के जरिकेन में भरा 3.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। यशोदाबाई के रिहायशी मकान से 5 लीटर क्षमता वाले जरिकेन में भरा 4 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59 (क) तथा 34 (1)(क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news