राजनांदगांव

प्रतिभाओं को निखारने राज्य सरकार गंभीर-मुदलियार
10-Jan-2021 5:28 PM
प्रतिभाओं को निखारने राज्य सरकार गंभीर-मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
ग्राम सिंघोला, भोथीपार व ढोडिय़ा में गत् दिनों रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीनों स्थानों पर आयोजित रिकार्डिंग डांस स्पर्धा का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने किया। वहीं प्रतियोगिता में नृत्य प्रतिभाओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों की जमकर तालियां बंटोरी।

प्रतियोगिता ग्राम सिंघोला में जय मां भानेश्वरी जस झांकी मंडली, भोथीपार में रॉयल फ्रेंड्स क्लब तथा ढोडिय़ा में मोर जहुंरिया डांस ग्रुप द्वारा आयोजित की गई। स्पर्धा का शुभारंभ करते जितेंद्र मुदलियार ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय नृत्य प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा, खेल या गायन-नृत्य समेत अन्य कला प्रतिभाओं का अभाव नहीं है, लेकिन जरूरत है तो उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच उपलब्ध होने की। ऐसे में जय मां भानेश्वरी जस झांकी मंडली, रॉयल फ्रेंड्स क्लब तथा मोर जहुंरिया डांस ग्रुप ने रिकार्डिग डांस स्पर्धा का आयोजन कर स्थानीय नृत्य प्रतिभाओं को मंच देने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि राज्य की विभिन्न प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। जिसका लाभ आने वाले समय में प्रतिभाओं को अवश्य मिलेगा। इस आयोजन के लिए श्री मुदलियार ने आयोजकों को शाबाशी के साथ बधाई दी।

इस अवसर पर नृत्य प्रतिभाओं ने अपनी कला प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति दी और जमकर तालियां बंटोरी। 
कार्यक्रम के अंत में जय मां भानेश्वरी जस झांकी मंडली, रॉयल फ्रेंड्स क्लब तथा मोर जहुंरिया डांस ग्रुप की ओर से मुदलियार का कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर चेतन भानुशाली, अमित कुशवाहा, शेख आसिफ, लक्ष्मण साहू, मोंटू थॉमस, विरेन्द्र चंद्राकर, शिव साहू, रमेश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news